जमशेदपुर : साकची काशीडीह हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) का शैक्षिक दौरा किया। जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को मेटलर्जी और विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम अनुसंधान एवं तकनीकी प्रगति के बारे में जागरूक करना था। इस दौरान एनएमएल के वैज्ञानिकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें मेटल रिसर्च, टेस्टिंग और डेवलपमेंट की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को प्रयोगशाला के उन्नत उपकरणों और मेटल टेस्टिंग के आधुनिक तरीकों का प्रदर्शन भी किया गया जिससे उन्हें औद्योगिक प्रक्रियाओं की गहरी समझ प्राप्त हुई। साथ ही विद्यार्थियों ने एनएमएल के रिसर्च और विकास कार्यों का अवलोकन भी किया। जिसमें उन्नत सामग्री, पर्यावरणीय सुरक्षा और इंडस्ट्रियल टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके साथ ही विद्यार्थियों को नए शोध कार्यों और उनके औद्योगिक अनुप्रयोगों के बारे में जानकारी भी प्रदान की गई। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य फ्रांसिस जोसेफ ने इस दौरे की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने एनएमएल का आभार व्यक्त कर भविष्य में भी ऐसे शैक्षिक दौरों के आयोजन की उम्मीद जताई। अंत में विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और एनएमएल में बिताए गए समय को अपने शैक्षिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। मौके पर स्कूल के शिक्षक कमलेश ओझा, ट्विंकल जग्गी एवं रीता पिल्लै का सहयोग रहा।