विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर उड़नदस्ता, चेक नाका टीम व वीवीटी को दिया गया प्रशिक्षण

 

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देश पर आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर उड़नदस्ता, चेक नाका टीम और वीवीटी (वीडियो व्यूइंग टीम) का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रशिक्षण सत्र को पीडी आईटीडीए दीपांकर चौधरी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने संबोधित करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह भी उपस्थित रहीं। वहीं उड़नदस्ता दल (एफएसटी) को व्यय लेखा नियंत्रण के तहत की जाने वाली कार्रवाई के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता के मामले पर कैसे नियंत्रण रखना है?, इस विषय पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सी विजिल एप के बारे में भी बताया गया। चेक नाका टीम को चुनाव के दौरान भारी मात्रा में नकद लेन-देन पर पैनी नजर कैसे रखा जा सकता है?, इस विषय पर ट्रेनिंग दी गई। चेक नाका पर जांच के क्रम में अवैध हथियार के साथ आसामाजिक तत्वों की पहचान कर उनपर कार्रवाई करने से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया। वहीं वीडियो व्यूइंग टीम को भी उनके दायित्वों से अवगत कराते हुए सफलतापूर्वक चुनाव कार्यों एवं दायित्वों के संपादन के निमित्त आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

Related posts