गढ़वा: श्री बंशीधर नगर में शारदीय नवरात्र के आठवें दिन, गुरुवार को मां भगवती के पूजन के पश्चात सभी पूजा पंडालों में मां जगदंबा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मां का पट खोल दिया गया। जैसे ही मां दुर्गा का पट खुला, भक्तों के जयकारों से पूरा पूजा पंडाल और उसके आस-पास का वातावरण गूंज उठा। दुर्गा पूजा के अवसर पर पंडालों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों और सड़कों को भी आकर्षक लाइटों से सजाया गया है।दर्शन-पूजन के लिए बड़ी संख्या में भक्त पूजा पंडालों में पहुंच रहे हैं। मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित होने के बाद पूरा वातावरण देवीमय हो गया है। पंडालों में शुरू हुए पूजन और आरती का यह क्रम नवमी तिथि तक जारी रहेगा। कई पूजा पंडालों में नवरात्र के पहले दिन से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजन-अर्चन का कार्य चल रहा है।सुरक्षा के मद्देनजर, पूजा पंडालों के पास पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रमुख पूजा स्थलों जैसे जय जगदंबा क्लब जंगीपुर, दुर्गा पूजा समिति मेन रोड श्री बंशीधर नगर, जय भामाशाह क्लब सब्जी बाजार, नवयुवक क्लब अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय परिसर, फ्रेंड्स रॉक ग्रुप श्री बंशीधर मंदिर परिसर, धुरकी मोड़ स्थित पूजा पंडाल सहित अनुमंडल मुख्यालय और ग्रामीण इलाकों के पूजा पंडालों में मां भगवती के पट खुलने के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
Related posts
-
संवाद’ के 11 वां संस्करण का 15 नवंबर से जमशेदपुर में होगा शुभारंभ
– भारत के 168 जनजातियों के लगभग 2500 लोगों की मेजबानी करेगा जमशेदपुर : भारत... -
25 वां मंगसीर नवमी महोत्सव को लेकर राणी सती सत्संग समिति का पोस्टर हुआ लॉन्च
बिस्टुपुर राम मंदिर में 23-24 नवम्बर को होगा कार्यक्रम जमशेदपुर : शहर की धार्मिक... -
घाघीडीह बाल संप्रेक्षण गृह में हुआ बाल दिवस का आयोजन
जमशेदपुर : बाल दिवस के अवसर पर गुरुवार परसुडीह स्थित घाघीडीह बाल संप्रेषण गृह में...