विधायक मंगल कालिंदी और संजीव सरदार ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया नामांकन 

 

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को रैली के रुप में निवर्तमान झामुमो से 47 जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी और 46 पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचकर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। इस दौरान डोल नगाड़े के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए दोनों ने अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित होने की बात भी कही। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल सातवें आसमान पर था। वहीं दोनों विधायकों के नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे। इसके अलावा 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से अशोक कुमार ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं सभी छह विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र का क्रय किया है। जिसमें 44-बहरागोड़ा में चार, 45-घाटशिला में चार, 46-पोटका में तीन, 47-जुगसलाई में तीन, 48-जमशेदपुर (पूर्व) बारह तथा 49-जमशेदपुर (पश्चिम) के छह अभ्यर्थी शामिल हैं।

Related posts