पोटका और एमजीएम में उत्पाद विभाग ने मारा छापा, 410 लीटर भहुआ शराब बरामद

 

जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर बुधवार टीम ने छापेमारी कर एमजीएम थानांतर्गत कालाझोर व छोटाबांकी और पोटका थानांतर्गत रानीकुदर व लोवाडीह के दुर्गम क्षेत्रों में संचालित अवैध महुआ चुलाई शराब की कुल 11 भट्ठियों को ध्वस्त किया।इस दौरान घटनास्थल से करीब 410 लीटर महुआ चुलाई शराब भी बरामद किया। साथ ही टीम ने शराब तैयार करने के लिए प्रयुक्त करीब 30800 किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया। वहीं अवैध महुआ चुलाई शराब भट्ठी संचालकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया। छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक प्रेम प्रकाश उरांव व रामदास भगत, अवर निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा, रामदेव पासवान व ओम प्रकाश समेत आरक्षी और गृहरक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे।

Related posts