बिस्टुपुर गोपाल मैदान में आयोजित हुआ एक दिवसीय कला महोत्सव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसएसपी ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर एक दिवसीय कला महोत्सव का आयोजन बिस्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में बुधवार को किया गया। “आर्ट – 81 – कनेक्टिंग वोटर्स थ्रू आर्ट” थीम पर आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल ने किया। इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला सहकारिता पदाधिकारी आशा टोप्पो, जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी, डीपीएम जेएसएलपीएस सुजीत बारी समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ उपस्थित जनसमूह ने मतदाता शपथ लिया तथा मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम, बैंड परफॉर्मेंस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उक्त आयोजन को लेकर कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता सुदृढ़ लोकतंत्र के निर्माण के लिए अहम है। एक दिवसीय कला महोत्सव के माध्यम से विशेषकर युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना था जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। युवाओं का नैतिक मतदान के प्रति सजग होने से निर्वाचन की प्रक्रिया में सुगमता आएगी। साथ ही परियोजना निदेशक आईटीडीए ने कहा कि कला के माध्यम से यहां के युवा मतदाताओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के साथ मतदान के प्रति ज्ञानवर्धन का कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के जरिए मनोरंजक तरीके से मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है। कार्यक्रम में आए विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया ।
विवरणी निम्नवत है :-
मेहंदी (पेंसिल आर्ट) :-
तमन्ना सरदार (करीम सिटी कॉलेज)
चंचल कुमारी (करीम सिटी कॉलेज)
अंजली लोहार (एबीएम कॉलेज, गोलमुरी)
मेहंदी प्रतियोगिता :-
सुमन लोहरा (सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस, साक्ची)
अजरा जमन (जमशेदपुर हाई स्कूल)
सप्तमी महतो ( एआईटीएसआईएल एसपीवी प्राइवेट लिमिटेड)
पोस्टर :-
धतरी पॉल (जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी)
अंकिता मंडल (बहरागोड़ा कॉलेज, बहरागोड़ा)
खुशी कुमारी (श्री डी. एन कुमारी हाई स्कूल)
लाइव पेंटिग :-
अनुष्का (केजीबीवी, जमशेदपुर)
रेखा रानी (जे.वी.ए.एम बोड़ाम)
फुलमनी (जे.वी.ए.एम बोड़ाम)
टैटू :-
मो. फैजान शेखृ (साई ब्यूटी हेल्थ केयर सेंटर)
मो. रेहान (साई ब्यूटी हेल्थ केयर सेंटर)
स्लोगन :-
मानव घोष (करीम सिटी कॉलेज)
स्वीटी बलमुचू (जमशेदपुर हाई स्कूल)
राखी कुमारी (सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस, साक्ची)
क्विज :-
आकांक्षा कुमारी (डीएवी बिष्टुपुर)
सलोनी घोष
प्रियंका कुमारी (सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस, साक्ची)
योग (ग्रूप प्रतियोगिता) :-
ऑसम योगा एकेडमी
योग (एकल) :-
अबिरा कुमारी
अमित कुमार