आजसू पार्टी से रामचंद्र सहिस ने किया नामांकन, सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे एसडीएम ऑफिस

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को 47-जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी आजसू से पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष एसडीएम धालभूम ऑफिस में दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह भी मौजूद थे। इससे पूर्व वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बौद्ध मंदिर के पास स्थित मैदान में पहुंचे। जहां उन्होंने सभी एनडीए प्रत्याशियों के साथ सभा को संबोधित भी किया। जिसके बाद वे नामांकन करने के लिए एसडीएम धालभूम ऑफिस पहुंचे।

Related posts