सोनारी में सरयू राय ने चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से मिल समस्याओं को जाना 

 

जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए के उम्मीदवार सरयू राय ने शनिवार व्यापक स्तर पर क्षेत्र भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सिक्खों के चौथे गुरु श्री रामदास महाराज के प्रकाशोत्सव पर सोनारी गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद भी लिया। साथ ही सोनारी कागलनगर में उन्होंने दर्जनों वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर चुनाव में उनसे सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा भी की। सरयू राय ने उनसे कहा कि पश्चिमी जमशेदपुर को वह जिन हालात में छोड़कर गए थे, आज के हालात काफी बदतर हो चुके हैं। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक टीम से मुलाकात कर उनसे चुनाव कार्य में सहयोग का आह्वान भी किया। उन्होंने सोनारी के कैलाश नगर, रूपनगर, जेहार कॉलोनी, सरजोम हातू बस्ती और एलआईसी कालोनी के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना।

Related posts