मिशन 24 के कई मंडल अध्यक्ष और सदस्य जदयू में शामिल

 

जमशेदपुर : मानगो मरीना सिटी रोड नंबर 15 में रविवार जमशेदपुर पश्चिमी से एनडीए उम्मीदवार सरयू राय ने मिशन 24 के मानगो अध्यक्ष समेत कई सदस्यों को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई। जिन लोगों ने जदयू का दामन थामा है उनमें मिशन 24, मानगो के अध्यक्ष शंकर लाल, उलीडीह मंडल के अध्यक्ष राजेश विद्यार्थी, मानगो के प्रभारी अजय गांगुली व नरेश कुमार, मानगो के उपाध्यक्ष नवीन कुमार, पारडीह के अध्यक्ष संतोष कुमार, बालीगुमा मंडल के अध्यक्ष शिव शंकर राय, उपाध्यक्ष बालीगुमा शिव कुमार के साथ सदस्यों में शंभूजी, अनुज ठाकुर, ज्योति शर्मा, अरुण कुमार, नवीन लाल, बाला प्रसाद, सुखविंदर सिंह, डब्लू सिंह, मंटू शर्मा, भोला सिंह, पारदा राय, अजय प्रसाद, बृजकिशोर प्रसाद, वीरू सिंह, रन्हूल, शाहिद सिद्दिकी, खुर्शीद आलम, मनोज यादव, गोपाल सिंह, पूर्ण सिंह, छट्टू रावत, राजदीप यादव, अंजुम, रंजीत वर्मा और संतोष सिंह शामिल हैं।

Related posts