एक दिया शहीदों के नाम प्रज्वलित कर दी गई श्रंद्धाजलि

चतरा: दिवाली के पुर्व संध्या हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिमरिया के डाड़ी चौक में आज बुधवार को शहीद राजेश साहा स्मारक में श्रंद्धाजलि प्रोग्राम किया गया। यह प्रोग्राम पुर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन झारखंड के बैनर तले चतरा के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ शहीद स्मारक पर दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन रखा गया। सदस्यों द्वारा बताया गया कि सेना का देश में बहुत बड़ा महत्व है, इन सेनाओं का ही देन है कि हम खुशी खुशी होली, दिवाली और दुर्गापूजा मनाते हैं। ये सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने आप को भी बलिदान कर देते हैं। लोगों से गुजारिश किया गया कि अगले वर्ष दिवाली के दिन आप सभी एक दिया शहीदों के नाम जरूर जलाएं। प्रोग्राम में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहन कुमार साहा, प्रखंड अध्यक्ष किशुन राम, उपाध्यक्ष अमृत साव, पुर्व मीडिया प्रभारी रमन साहु, सदस्य आशुतोष सिंह, जितेंद्र कुमार, टिंकु कुमार, शहीद राजेश साहा के पिता शिवनारायण साहु व दर्जनों समाजसेवी शामिल थे। अंत मे शहीद राजेश साहा अमर रहे, भारत माता की जय, बंदे मातरम की उद्घोष के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।

जय हिन्द।

Related posts

Leave a Comment