मैं हर वर्गों के विकास के लिए काम की हूं : अंबा प्रसाद 

 

बड़कागांव : इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रखंड क्षेत्र के हरली, नयाटांड़, बिश्रामपुर, पिपराडीह, कुम्हरडीहा, तलसवार, पतरा, आंगों, अंबाटोला, बरतुआ,पोटंगा उरीमारी, गरसुला में कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए लोगों से अपील की.अपने संवाद के दौरान उन्होंने अपने पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने हर वर्ग के हित में काम किया है और क्षेत्र की सेवा के प्रति समर्पित रही हैं.कांग्रेस प्रत्याशी अम्बा प्रसाद ने कहा, “मैंने हमेशा आपके विश्वास को प्राथमिकता दी है. और इसी विश्वास के साथ हर वर्ग किसान, मजदूर, युवा, महिला, व्यापारी—के विकास और उनके उत्थान के लिए कार्य किया है. सेवा का यह संकल्प और आपके लिए मेरा समर्पण भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा. जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों का भारी समर्थन देखने को मिला. बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अम्बा प्रसाद का स्वागत किया और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया. जनता ने उनके पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए कांग्रेस के प्रति अपना विश्वास दोहराया. अम्बा प्रसाद ने इस जनसमर्थन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी सहभागिता ही हमारी ताकत है, और इसी विश्वास के साथ हम क्षेत्र के विकास की ओर आगे बढ़ेंगे।इस अभियान में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और महागठबंधन के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की.

Related posts