आपराधिक योजना बनाते चार गिरफ्तार, देसी पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद 

 

जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत बर्मा रोड स्थित खाली पड़े क्वार्टर में मंगलवार की रात्रि लगभग 10.30 बजे पुलिस ने मिनी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आपराधिक योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें परसुडीह गदड़ा निवासी रौशन सिंह उर्फ पाका, राहरगोड़ा बारीगोड़ा हनुमान मंदिर के पास रहने वाला दीपक ठाकुर उर्फ डोमा, सुंदरनगर डॉ केयर हांसदा के क्लीनिक के पास रहने वाला अमित कुमार सिंह उर्फ गोलू और परसुडीह गदड़ा निवासी गौरव कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल, कट्टा, दो जिंदा कारतूस और बाइक भी बरामद किया है। मामले का खुलासा बुधवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह और थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर बर्मा रोड स्थित क्वार्टर को घेरकर छापेमारी की गई। मगर पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे। जिन्हें खदेड़कर पकड़ा गया। वहीं तलाशी लेने के क्रम में इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किया गया। साथ ही थाने में लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी आरोपी कहीं डकैती करने की योजना बना रहे थे। मगर घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने सभी को पकड़ लिया। फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Related posts