मेदिनीनगर: पाटन थाना क्षेत्र के टंडवा गांव निवासी महेंद्र भुइयां के पुत्र बीरबल भुइयां रविवार की रात किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा कर जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके कारण उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इसके बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।