सजायाफ्ता सोनू सिंह और प्रकाश मिश्रा रंगदारी के लिए व्यापारियों पर करवा रहे थे फायरिंग

 

दो आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद

 

जमशेदपुर : विगत 2 अक्टूबर की रात्रि गोलमुरी थाना अंतर्गत बाजार स्थित शर्मा फर्निचर शो रुम पर फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें बर्मामाइंस इस्ट प्लांट बस्ती निवासी जे राहुल और रुई पहाड़ का रहने वाला राहुल कुमार सिंह शामिल है। साथ ही पुलिस ने इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है। मामले का खुलासा गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसपी सिटी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर डीएसपी वन भोला प्रसाद सिंह और थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि 2 अक्तूबर की रात्रि गोलमुरी बाजार स्थित शर्मा फर्निचर शो रुम में फायरिंग की घटना घटी थी। इसी तरह 9 सितंबर को भी एचबीसीएसइ कोचिंग सेंटर बिल्डिंग पर अज्ञात द्वारा फायरिंग की गई थी। जिसके बाद इन दोनों घटना को लेकर थाने में अलग-अलग मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई कि उपेंद्र सिंह हत्याकांड के सजायाफ्ता सोनू सिंह और हीरे हत्याकांड में सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा द्वारा नयन सिंह के नाम से गिरोह संचालन किया जा रहा है। साथ ही पुलिस को यह भी पता चला कि गिरोह द्वारा शहर के व्यापारियों को वाट्सएप और वर्चुअल कॉल के माध्यम से डरा और धमकाकर रंगदारी की मांग भी की जा रही है और न देने पर व्यापारियों के कारोबारी स्थल पर फायरिंग कर भय का माहौल पैदा किया जा रहा था। जिसकी तकनीकी जांच भी की गई। वहीं 20 नवंबर को गुप्त सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई। पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि सोनू सिंह के कहने पर वो व्यापारियों की गतिविधियों की रेकी करते थे और सारी सूचना उसको वाट्सएप और वर्चुअल कॉल के माध्यम से देते रहते थे। इन दोनों आरोपियों के द्वारा ही फायरिंग की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts