बिल्डरों ने खुब उठाया चुनाव का फायदा, जमकर किया अवैध निर्माण 

 

– विभाग कर्मचारियों की कमी का रोती रही रोना, बैक डोर से हुआ माइनेज का खेल

 

– सैरात बाजारों में अतिक्रमण कर रातों रात दुकानें भी हो गई खड़ी, नहीं होती है कारवाई

 

जमशेदपुर : शहर के बिल्डरों ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव का जमकर फायदा उठाया है। इस दौरान बिल्डरों ने अवैध रूप से नक्शा का विचलन कर बड़ी बड़ी बिल्डिंगें भी खड़ी कर दी। जबकि जमशेदपुर अक्षेस विभाग सिर्फ कर्मचारियों की कमी का रोना ही रोती रही और सूचना देने के बावजूद भी इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। शहर के कदमा, सोनारी और बिस्टुपुर क्षेत्र में बिल्डरों द्वारा जमकर नक्शा का विचलन कर बिल्डिंगें बनाई गई और जो आज भी बदस्तूर जारी है। मगर इससे विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को कोई लेना देना नहीं है। सिर्फ यही नहीं, जमशेदपुर अक्षेस विभाग के अंतर्गत आने वाले शहर के 10 सैरात बाजारों में भी जमकर अतिक्रमण हुआ और रातों रात लाखों की दुकान भी खड़ी कर दी गई। खासकर कदमा और बिस्टुपुर बाजार में अतिक्रमण का खेल जमकर खेला गया। साथ ही जानकारी देने के बावजूद विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारियों ने अपने मंसूबे पूरे कर लिये। वहीं वर्तमान समय में भी बिल्डरों और अतिक्रमणकारियों द्वारा खुलेआम यह खेल खेला जा रहा है। जबकि सूत्रों से पता चला है कि जिन बिल्डरों और अतिक्रमणकारियों पर गाज भी गिरी तो उन्होंने बिस्टुपुर नॉर्दर्न टाउन सी रोड स्थित एक बंग्लो में बैक डोर से हाजिरी लगाकर सब माइनेज कर लिया। जिसका परिणाम यह हुआ कि और जोर शोर से अवैध निर्माण होने लगे। अगले अंक में अवैध निर्माण के और भी खुलासे होंगे। साथ ही सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा खरीद बिक्री की कहानी भी सामने आएगी। इस संबंध में जानकारी लेने पर विभाग के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि शिकायत करवाइये। उसके बाद फाइल खुलेगा और फिर कारवाई की जाएगी।

 

इन जगहों पर हुआ अवैध निर्माण और अतिक्रमण :-

 

1. सोनारी कागलनगर रोड नंबर 3 – बिल्डर शेरू-शेखर – पांच तल्ला बिल्डिंग।

2. सोनारी गुरुजात संघ के पास – बिल्डर सोनू अग्रवाल – चार बार सील होने के बाद भी निमार्ण कार्य जारी।

3.सोनारी ईस्ट ले-आउट पार्क के चारों तरफ अवैध निर्माण

4. सोनारी ईस्ट ले-आउट ए और बी रोड में अवैध निर्माण जारी।

5. सोनारी कुम्हार पाड़ा मुस्लिम बस्ती के पास मेन रोड – बिल्डर शेरू-शेखर – नक्शा विचलन कर पांच तल्ला बिल्डिंग।

6. सोनारी कागलनगर सेंटर के पास – बिल्डर विश्वजीत – नक्शा विचलन कर तीन तल्ला निमार्ण जारी।

7. बिस्टुपुर कॉन्ट्रैक्टर एरिया रोड नंबर 3 होटल सोनेट के पास – बिल्डर बबलू जयसवाल – नक्शा विचलन कर पांच तल्ला बिल्डिंग का निर्माण जारी।

8. कदमा उलियान अनिल सुरपथ ए रोड स्थित तालाब के आस-पास नक्शा विचलन कर बिल्डिंगों का निर्माण जारी।

9. बिस्टुपुर बाजार बालाजी कपड़े दुकान के पास रातों रात अतिक्रमण कर खड़ी कर दी दुकान।

10. कदमा बाजार न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा क्लब के पास खड़ी की दुकान।

Related posts