चाईबासा में 62 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का हुआ आयोजन 

 

जमशेदपुर : डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र के तत्वाधान में 62 वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर टाटा स्टील के विजय २ लौह अयस्क खदान में ए वन बी ग्रुप के प्रतिभागियों के बीच ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मैकेनिकल एवं ऑपरेटर श्रेणी के प्रतिभागियों ने मनोहरपुर लौह अयस्क खदान मेसर्स सेल, बंदुहुरंग ओपन कास्ट माइन मेसर्स यूसीआईएल, पारंबलजोड़ी लौह एवं मैंगनीज अयस्क खदान एवं विजय २ लौह अयस्क खदान से भाग लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन एक टीम द्वारा किया गया। जिसमें ए वन बी ग्रुप के अधिकारी शामिल थे।

Related posts