– बिस्टुपुर सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दो दिवसीय लघु फिल्म महोत्सव का हुआ समापन
जमशेदपुर : बिस्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस में दो दिवसीय शॉट (लघु) फिल्म फेस्टीवल 2024 का आयोजन टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता के नेतृत्व में रविवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में नेहा तिवारी, प्रमुख, मास कॉम विभाग करीम सिटी कॉलेज और रजनी शेखर प्राचार्य डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल उपस्थित रहीं। इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टीवल में पहले दिन शनिवार को 10 और अंतिम दिन रविवार को 10 कुल 20 फिल्में जिसमें 11 हिंदी, 3 अंग्रेजी, 5 बांग्ला एवं 1 मूक फिल्म दिखायी गई। इसमें 2 से लेकर 27 मिनट तक की फिल्में शामिल थी। दो दिनों तक दिखायी गई 20 फिल्मों में से कई ऐसी फिल्में थी, जिसे इंटरनेशनल एवं नेशनल अवार्ड मिल चुका है। साथ ही मौजूद दर्शकों ने भी उसे खुब सराहा। रविवार को अक्षय वट, विदाई, जीवन काल मृत्यु, अपना टाइम कब आएगा, मानवी, प्रोटिबिम्बो, खतरे की घंटी, बादल को रंग दो, देखी गई महिलाएं एवं आईटीआई रेनू फिल्में दिखायी गई। इससे एक दिन पहले शनिवार को खाली घोंसला, मेहराम, मेघेर अराले, 84 साल.. एक लंबी यात्रा, रहस्य, जमूरा, रोग कोई इलाज वही, मिष्टी, सूर्यास्त एवं कनक फिल्में दिखायी गई थी। इस दौरान टेक 5 कम्यूनिकेशन के प्रमुख एवं फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी ने बताया कि इस शार्ट फिल्म का आयोजन सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर तथा टेक 5 कम्यूनिकेशन कोलकाता द्वारा संयुक्त रूप से करते हुए 17 साल बीत गये। उन्होंने कहा कि यह कोई कम्पीटिशन नहीं फेस्टीवल है और इस तरह के फेस्टीवल में नये फिल्म डायरेक्टरों को पुराने प्रोफेशनल डायरेक्टरों से बहुत कुछ सिखने का मौका मिलता हैं। उन्होंने कहा कि आज फिल्म मेकिंग में कैरियर की संभावनाएं बहुत बढ़ गई हैं। जमशेदपुर समेत झारखंड के कलाकारों को भी लघु फिल्मों में मौका मिल रहा है। फिल्म निर्माण का स्तर हर वर्ष बढ़ते ही जा रहा है। इस लघु फिल्म महोत्सव को सफल बनाने में सेंटर फॉर एक्सीलेंस प्रमुख मर्लिन एफ अंक्लेसरिया, फिल्म डायरेक्टर तथागत भट्टाचार्जी, रंगमंच के कलाकार गौतम शंकर दास एवं सिद्धार्थ सेन आदि का योगदान रहा। बताते चलें कि टाटा स्टील द्वारा समर्थित यह फिल्म फेस्टिवल सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (एसपीपीई), जमशेदपुर और टेक 5 कम्युनिकेशंस, कोलकाता का एक सहयोग है।