मुसाबनी थाना प्रभारी के प्रयास से नाबालिग सबर मजदूर लौटा अपने घर

 

तलिमनाडु में हो रहा था शोषण, परिवार ने जताया आभार

 

जमशेदपुर : बीते 21 नवंबर को मुसाबनी थाना अंतर्गत पाथरगोड़ा टुमांगकोचा निवासी 16 वर्षीय नाबालिग आकाश सबर के परिजनों ने थाना प्रभारी को मौखिक रूप से सूचना दी कि वह चार माह पूर्व काम की तलाश में तमिलनाडु गया था और जहां काम के दौरान उसका शोषण किया जा रहा है। साथ ही उसकी तबीयत भी ठीक नहीं है। इस दौरान परिजनों ने उनसे आकाश को जल्द से जल्द घर वापस लाने का अनुरोध भी किया। जिसपर थाना प्रभारी ने अविलंब कारवाई करते हुए तमिलनाडु पुलिस से संपर्क कर आकाश सबर को मदद पहुंचाने की बात कही। जिसके बाद उसे 25 नवंबर को सकुशल घर वापस लाया गया। जिससे परिजनों में खुशी का माहौल है। इसके लिए परिजनों ने थाना प्रभारी का आभार भी जताया

Related posts