जेल में बंद सद्दाम के कहने पर बेचते थे ब्राउन शुगर

 

दो गिरफ्तार, नगद समेत लाखों के ब्राउन शुगर बरामद

 

जमशेदपुर : आदित्यपुर थाना अंतर्गत एच रोड मुस्लिम बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें मो. सारिक और सरताज अंसारी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से नगद 89700 रुपए के अलावा 29.25 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। जिसका बाजार मुल्य लगभग 6 लाख रुपए बताया जा रहा है। मामले का खुलासा बुधवार आदित्यपुर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ समीर सवैया ने किया। मौके पर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया। साथ ही ब्राउन शुगर भी बरामद किया। जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए दोनों सुबह 6 से 9 बजे के बी ही ब्राउन शुगर की बिक्री करते थे। वहीं आरोपियों ने कहा कि वे जेल में बंद कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर सद्दाम खान के कहने और धमकाने पर यह काम कर रहे थे। जिसकी वजह से उन्हें इस अवैध धंधे में शामिल होना पड़ा। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related posts