मानगो में ट्रैफिक समस्या को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर की अध्यक्षता में हुई बैठक

 

– सिटी एसपी, डीएमसी, ईई, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा लैंड डिपार्टमेंट रहे मौजूद

 

जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर मानगो चौक से मानगो पुल तक ट्रैफिक समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रैफिक समस्या के विभिन्न कारणों पर चर्चा भी की गई। साथ ही प्रभावी निराकरण को लेकर विमर्श भी किया गया। बैठक में नो इंट्री के समयावधि में बदलाव पर चर्चा, बसों में सिर्फ बस स्टैंड से सवारी बैठाने, मानगो चौक से डिमना चौक तक सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण को हटाने तथा स्थाई दुकानदारों द्वारा शेड गिराकर सामान रखने पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। बैठक में फिल्ड सर्वे के बाद सभी निर्णयों को धरातल पर उतारने की बात भी कही गई। वहीं 29 नवंबर से ही फिल्ड सर्वे का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सड़क किनारे से हटाये जाने वाले सब्जी विक्रेताओं को उचित स्थान देने पर चर्चा की गई। ताकि उनके रोजगार पर कोई प्रतिकूल असर न पड़े। मौके पर सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएमसी मानगो सुरेश यादव, ईई पथ प्रमंडल दीपक सहाय, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा लैंड डिपार्टमेंट के हेड समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment