बड़कागांव : बड़कागांव के डाड़ीकला ओपी क्षेत्र के ग्राम चेपाकला निवासी जगदीश ठाकुर का पुत्र प्रकाश ठाकुर (उम्र लगभग 40 वर्ष ) को अपराधियों ने उसके ही घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना 29 नवंबर की रात 11:00 बजे की है.
मृतक के माथे में तीन गोली लगने का गहरा निशान है. घटना को अंजाम देने के पश्चात अपराधियों ने प्रकाश ठाकुर की स्कॉर्पियो को भी लेकर भाग गए.
घटना की सूचना पाकर लगभग 11:30 बजे डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार अपने सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. इस दौरान पुलिस ने घटना स्थल से तीन जिंदा कारतूस एक खोखा के अलावा चार पर्ची भी बरामद किया है. पर्ची में आनंद साव ने मारा है लिखा हुआ था. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है . थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने बताया प्रकाश ठाकुर के घर का दरवाजा खुला हुआ था, छत में लगा दरवाजा बाहर से बंद पड़ा था. घटना स्थल से करीब 100 मीटर दूरी से टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद किया गया है.
आधा दर्जन अपराधीक कांडों में नामजद अभियुक्त था प्रकाश
प्रकाश ठाकुर का आपराधिक इतिहास भी रहा है .सभी दृष्टिकोण से जांच चल रही है.लगभग 6 अपराधिक कांड में प्रकाश नामजद आरोपी था. 2009 में जुगरा ग्राम निवासी पारा शिक्षक महेश राम की गोली मारकर हत्या करने का आरोप, 2017 में तत्कालीन हजारीबाग में जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी के पति लखन साव के ऊपर राइफल से जानलेवा हमला किया गया था. जिसमें प्रकाश ठाकुर को भी आरोपी बनाया गया था. इसके अलावा 2019 में लंगातु में सिकंदर साहू के ऊपर पिस्तौल से हमला कर घायल करने का भी आरोप लगा था.वहीं तीन अन्य अलग-अलग अपराधी घटनाओ में भी प्रकाश ठाकुर को आरोपी था. प्रकाश ठाकुर को गोली मारकर हत्या कर देने घटना को लेकर गांव में भय व्याप्त है.
हत्या के दौरान सिटकिनी लगा हुआ था आधा दर्जन घरों में
हत्या को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं ,इसमें ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार रात प्रकाश ठाकुर के घर के आसपास लगभग 12 से 13 घरों के बाहर दरवाजे को अपराधियों ने छिटकिनि लगा दिया था. इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के पहले बिजली ट्रांसफार्मर के चेंजर को गिरा दिया गया था . और बिजली पूर्ण रूप से काट दी गई थी. वहीं 15 से 20 फीट लंबा मोटा लकड़ी का अरकट्ठा और सीढ़ी का प्रयोग किया गया. घटनास्थल से तकरीबन 200 मीटर दूरी से अरकट्ठा लाने के दौरान आलू के खेत में कई निशान भी देखे गए हैं. प्रकाश के परिजनों बताया कि विगत 5 वर्षों से प्रकाश ठाकुर अपने घर चेपाकला में अकेले रहा करता था. अपनी पत्नी और अपने दोनो बच्चे को रांची में डेरा लेकर के रख रहा था. पिछले कई वर्षों से अपराधिक कार्य से दूर था. ठेकेदारी करके अपना घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था.
8:30 गृह प्रवेश कार्यक्रम से घर लौटा था
प्रकाश शुक्रवार को लगभग 4:00 बजे शाम को बड़कागांव में मनोज महतो के घर के गृह प्रवेश में गया था. 8:30 बजे रात को अपने नजदीकी दो लोगों के साथ घर वापस चेपाकला आया था. हत्या में 5 से 6 या अधिक लोग शामिल हो सकते है. सीसीटीवी कैमरा में बाहर का दृश्य कैद हुआ है. जिसमें कई लोग घटना पर वॉच करते नजर आ रहे हैं .
क्या कहना है एस डी पी ओ का
________________
घटना को लेकर एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है , आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के लिए काम हो रहा है . घटना में जो भी आरोपी शामिल है, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा . कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी.