चोरी के 5 वाहनों के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना की पुलिस ने क्षेत्र में लगातार वाहनों की हो रही चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसमें जुगसलाई एमई स्कूल रोड विंध्यवासिनी मंदिर अगरबत्ती फैक्ट्री के पास रहने वाला गौरव कुमार साहू व हरिकांत साहू उर्फ नागु और बागबेड़ा बाबाकुटी सनी होटल के पास रहने वाला मोहित लाल शामिल हैं। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो स्कूटी और तीन बाइक भी बरामद किया है। मामले का खुलासा सोमवार पुलिस ऑफिस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर थाना प्रभारी नित्यानंद प्रसाद समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि बीते 1 दिसंबर को जुगसलाई थाना अंतर्गत मुखिया ऑफिस नया बस्ती निवासी संतोष कुमार रजक ने अपनी स्कूटी चोरी होने का मामला थाने में दर्ज कराया था। जिसके अनुसंधान के लिए एक टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि जुगसलाई बाटा चौक के पास तीन युवक स्कूटी से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर तीनों को हिरासत में ले लिया। साथ ही स्कूटी को भी जब्त कर लिया और पता करने पर वह चोरी की निकली। साथ ही थाने में पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए एक स्कूटी और तीन बाइक भी बरामद करवाया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों में हरिकांत साहू उर्फ नागु का आपराधिक इतिहास रहा है और वह चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। वहीं इनके अन्य साथियों का पता भी लगाया जा रहा है। फिलहाल तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई राजेश बिहा, कुमार सुमित यादव व तपेश्वर बैठा, हवलदार ताला सोरेन और आरक्षी 957 बिरसई उरांव शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment