सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर महिला से ठगे 23 हजार रुपए
जमशेदपुर : पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम ) के तहत सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी करने का भय तथा सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र की महिला से 23 हजार रुपए ठग लिये। वहीं भुक्तभोगी महिला को ठगे जाने का एहसास तब हुआ जब वह एक परिचित वकील के पास कानूनी सलाह लेने पहुंची। मामले में जानकारी के अनुसार सीतारामडेरा निवासी महिला जसबीर कौर को मंगलवार की सुबह 11.30 बजे एसबीआई कस्टमर केयर हेड क्वार्टर मुंबई से कॉल आया कि उसके नाम से तमिलनाडु में क्रेडिट कार्ड जारी हुआ है और जिसमें एक लाख रुपए की ठगी भी हुई है। फिर कॉलर दिनेश चक्रवर्ती ने विनय कुमार नामक व्यक्ति से बात करने को कहा। फिर विनय कुमार का कॉल आया और उसने हैदराबाद साइबर थाने से क्लेरिफिकेशन लेटर लेने को कहा। साइबर सेल से फिर वीडियो कॉलर आया और जसबीर कौर को पुलिस वर्दी पहने व्यक्ति ने धमकी दी कि वह वीडियो कॉल पर बनी रहे। क्योंकि नरेश गोयल के 536 करोड़ रुपए मनी लॉन्ड्रिंग केस में उसकी संहिता है और सीबीआई तथा प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक नीरज कुमार ने गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है। साथ ही जसवीर कौर को कहा गया कि वह दो घंटे के भीतर हैदराबाद पहुंचे। मगर जब महिला ने असमर्थता जाहिर कि तो परिवार के सभी सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी देते हुए लोकल पुलिस उसके घर पहुंचने की बात कही। वहीं जब महिला ने वकील से सलाह या फिर परिवार से बात करने के लिए मोहलत मांगी तो उसे फिर धमकाया गया कि वह किसी को नहीं बताएं और घर से बाहर निकलेगी तो इस मामले में पहले ही एक महिला की हत्या हो चुकी है। उसके साथ भी अनहोनी हो सकती है। फिर एक महिला अधिकारी अर्चना कुमारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत थोड़े दिन के लिए दिलवा देते हैं और इसके लिए 45 हजार रुपए लगेंगे। इस बीच साथियों से वीडियो कॉल पर बने रहने के लिए कहा गया। जिसके बाद महिला ने अपनी बहन से 15 हजार और भाई से 8 हजार अपने दो अलग-अलग खातों में मंगवाए और कॉलर द्वारा दिए गए यूपीआई पर पैसे डाल दिए। कॉलर ने उसे धमकाया कि 45000 में 23000 मिले हैं। बाकी के रुपए के लिए रात में वह फोन करेगा और बुधवार की सुबह उसे पैसे देने होंगे।उसने परिचित वकील से सलाह ली। जिसके बाद ठग से संपर्क किया तो कहा कि उसने फ्रॉड किया है और पैसे वह नहीं लौटाएगा। उसे बड़े लोगों का संरक्षण है और कोई कुछ बिगाड़ नहीं सकता। वहीं बुधवार जसवीर कौर ने साइबर सेल को टोल फ्री नंबर पर तथा साइबर थाना को लिखित रूप से मामले की शिकायत भी की है।