7 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन महिला तस्कर गिरफ्तार
जमशेदपुर : सरायकेला एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर ब्राउन शुगर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान आदित्यपुर थाने की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिसके तहत आदित्यपुर थाना अंतर्गत एच रोड मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर पुलिस ने लगभग 7 लाख रुपए मूल्य के 35.44 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त करते हुए तीन महिला तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रहीमा खातून उर्फ मोटकी, नाजमुन निशा उर्फ ताजमुन और साहिदा खातून उर्फ मुन्नू शामिल हैं। तीनों महिलाएं मुस्लिम बस्ती की ही रहने वाली है। वहीं छापेमारी के क्रम में पुलिस ने रहीमा खातून के पास से 20.37 ग्राम ब्राउन शुगर व मोबाइल, नाजमुन निशा के पास से 6.36 ग्राम ब्राउन शुगर और साहिदा खातून के पास से 8.71 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। जिसमें 40 पुड़िया समेत अलग-अलग पाउच में भी ब्राउन शुगर था। मामले का खुलासा शनिवार आदित्यपुर थाना परिसर में एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने प्रेसवार्ता कर किया। मौके पर एसडीपीओ समीर सवैया और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता में एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में दो महिला का अपराधिक इतिहास भी रहा है। जिसमें आरोपी रहिमा खातून पूर्व में चार एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त रही है। जबकि नाजमुन निशा पर भी पूर्व से एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज है। फिलहाल तीनों आरोपी महिला के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।