जमशेदपुर : स्व. रतन टाटा की स्मृति में रविवार जमशेदपुर तमिल युवा समाज एवं हेल्प क्रॉस सोसायटी द्वारा संयुक्त तत्वावधान में कदमा स्थित न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान सामुदायिक भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड बैंक (जेबीबी) के सहयोग से किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता सह समाजसेवी शंकर रेड्डी और विशिष्ट अतिथि के रूप में बलविंदर कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई भी की। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में सभी लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की जान जाने से बचाया जा सके। यह जमशेदपुर तमिल युवा समाज का पहला रक्तदान शिविर है। जिसमें सुबह 9 से संध्या 4 बजे तक 53 युनिट रक्त संग्रह किया गया। जबकि 8 लोगों का विभिन्न कारणों से रक्त नहीं लिया जा सका। मौके पर समाज के अध्यक्ष राजेश नायडु उर्फ राजा ने कहा कि संग्रह किया गया रक्त जरुरतमंदों के बीच निःशुल्क दिया जाएगा। इसे सफल बनाने में समाज के शंकर नायडु, सुरेश कुमार, प्रकाश नायडु, शक्ति नायडु, चिन्ना स्वामी गौंडर, आनंद गौंडर, बाला गौंडर, मधु नायडु, आर मनी गौंडर, शिव कुमार, प्रभाकर नायडु, कार्तिक नायडु, किशोर नायडु व कुमार राव, जेबीबी से डॉ अमित कुमार, टेक्नीशियन अनिल कुमार, सपन राणा व विशाल कुमार और वॉलिंटियर ब्लड डोनर एसोसिएशन से गौरव दास व सुदिप बेरा समेत अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।