बिस्टुपुर और कदमा में 30 जरुरतमंदों को दिये गये कंबल

 

जमशेदपुर : पश्चिमी के विधायक सरयू राय द्वारा प्रदत्त 30 कंबल जरूरतमंदों के बीच वितरित किए गए। कंबल वितरण का यह कार्यक्रम बिस्टुपुर स्थित श्री श्री वज्रगदा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। यहां आठ जरुरतमंदों को कंबल दिये गये। वहीं शेष 22 कंबल कदमा रानीकुदर एवं आस-पास के क्षेत्रों के विभिन्न आउट हाउसों में रहने वाले लोगों को दिये गये। मौके पर सरदार रणजीत सिंह, राजू शाह, अमन कुमार और सुनील कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment