जमशेदपुर : दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर शनिवार को झामुमो नेताओं ने साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में फल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी, गायनिक, पीडिया और आर्थो समेत अन्य विभागों में इलाजरत मरीजों और उनके परिजनों को गुरुजी के जन्मदिन पर फल भेंट किया। मौके पर झामुमो नेता गुरमीत सिंह गिल, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, अजय रजक के अलावा महिला नेत्री समेत अन्य भी मौजूद थे।