टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क ने मनाया 35 वां स्थापना दिवस

 

जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क (टीएसजेडएस) ने गुरुवार अपने 35 वें स्थापना दिवस के मौके पर चिड़ियाघर परिसर में केक कटिंग का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में अतिथियों, कर्मचारी सहित अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम में कैप्टन अमिताभ सचिव टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी (टीएसजेडएस), अजय कुमार सिंह, सदस्य टीएसजेडएस, रघुनाथ पांडे अध्यक्ष टीएसजेडएस वर्कर्स यूनियन, डॉ नईम अख्तर डेप्युटी डायरेक्टर (जेनरल एडमिनिस्ट्रेशन) टीएसजेडएस, डॉ मानिक पलित डेप्युटी डायरेक्टर (पशु चिकित्सा) टीएसजेडएस समेत अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस दौरान रघुनाथ पांडे ने अपने संबोधन में कैप्टन अमिताभ और चिड़ियाघर के समस्त कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को दिल से सराहा। उन्होंने उनकी निरंतर मेहनत और जानवरों की भलाई एवं जैव विविधता के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। जो चिड़ियाघर की सफलता और वन्यजीव संरक्षण में अहम योगदान दे रही है। उन्होंने टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने अद्वितीय प्रयासों को इसी उत्साह और जोश के साथ आगे बढ़ाएं। ताकि आने वाले वर्षों में भी यह प्रयास अपनी पूरी ताकत के साथ जारी रहे। यह कार्यक्रम गर्व और आत्मविश्लेषण का एक अद्वितीय क्षण था। जिसने टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसाइटी (टीएसजेडएस) की पिछले 35 वर्षों की उल्लेखनीय उपलब्धियों को प्रस्तुत किया। इसने चिड़ियाघर के कर्मचारियों के सामूहिक विजन, संकल्प और निरंतर प्रयासों को प्रदर्शित किया। जिन्होंने वन्यजीवों के लिए एक स्थिर और सुरक्षित भविष्य बनाने के साथ-साथ समुदाय में पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है। टीएसजेडएस अपनी पशु संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता में दृढ़ है और इस क्षेत्र में वन्यजीव संरक्षण के लिए आशा की किरण बना हुआ है।

Related posts

Leave a Comment