बरसोल थाना की पुलिस ने यात्री बस से 1.5 लाख का गांजा किया बरामद, कंडक्टर गिरफ्तार

 

जमशेदपुर : बीते दिनों बरसोल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक यात्री बस में छापेमारी कर 8 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने बस के कंडक्टर जयंत दास को भी गिरफ्तार किया है। वहीं बरामद गांजे की कीमत 1.5 लाख रुपए आंकी गई है। वहीं शनिवार पुलिस ऑफिस में मामले का खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा से पश्चिम बंगाल जाने वाली एक यात्री बस में गांजे का खेप ले जाया जा रहा है। जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन कर उक्त बस में छापेमारी की कोशिश की गई। मगर बस के चालक को इसकी भनक लग गई और उसने कच्चे रास्ते से बस को ले जाने का प्रयास किया। बावजूद इसके पुलिस ने यात्री बस को पकड़ा और तलाशी लेने पर उसमें से 8 किलो गांजा भी बरामद किया। वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि बस के कंडक्टर के मिली भगत से गांजा का कारोबार चल रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि नशा के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। जबकि पड़ोसी जिले सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से ब्राउन शुगर का कारोबार समाप्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस भी इसी प्रयास में है कि शहरी क्षेत्र में स्पेशल ड्राइव चलाकर इसपर ज्यादा से ज्यादा प्रतिबंध लगाया जाय और जल्द ही जमशेदपुर शहर भी नशा मुक्त होगा। इसके लिए आम जनता को भी आगे आने की जरूरत है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वार्ता के दौरान अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment