जमशेदपुर : पोटका थाना अंतर्गत हाता स्थित बिजली विभाग के विद्युत सब स्टेशन से देर रात्रि अज्ञात चोरों ने कर्मचारियों को को बंधक बनाकर लाखों रुपये के कॉपर कॉयल की चोरी कर ली। वहीं रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी एसबीओ सोनू कुंकल और लाइनमैन नयन पाल ने मामले में बताया कि शनिवार की रात्रि लगभग 11 बजे हाता फीडर की बिजली कट गई थी। जब वे इसकी जांच करने के लिए कमरे से बाहर निकले तो सब स्टेशन के अंदर पहले से घात लगाए चोरों ने हथियार के बल पर उन्हें अपने कब्जे में लेकर कमरे में बंद कर दिया। साथ ही दोनों का मोबाइल भी छीन लिया। जिसके बाद चोरों ने 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर को गैस कटर से काटकर उसमें से कॉपर क्वायल चुराकर फरार हो गए। वहीं सोनू ने बताया कि 10 से 12 की संख्या में आए चोर हथियारों से लैस थे। रविवार की सुबह लगभग 5:30 बजे जब लाइनमैन जग्गा सरदार ड्यूटी में पहुंचे तो उन्होंने दोनों को बंधे हुए देखा। जिसके बाद उसने विभाग के अन्य कर्मियों को मामले की जानकारी दी। साथ ही संबंधित थाने को भी मामले की सूचना दी।
वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर में लगभग 18 लाख रुपए के कॉपर कॉयल थे। मामले में बताया गया कि विद्युत सब स्टेशन में चोर रात्रि लगभग 10 बजे ही दीवार फांदकर अंदर घुसे थे। इस बीच जब कर्मी सोनू कुंकल बाहर निकले तो हथियार के बल पर चोर उसे स्विच रूम ले गए। जहां दोनों कर्मी को रात भर बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।