एसएसपी ने 458 धारकों को लौटाए खोये हुए मोबाइल, अब तक 2580 लौटा चुके हैं मोबाइल 

 

जमशेदपुर : जिले के एसएसपी किशोर कौशल के नेतृत्व में शुक्रवार साकची स्थित रविंद्र भवन में पुलिस ने मोबाइल वितरण का आठवां चरण आयोजित किया। जिसमें 458 धारकों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए गए। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष और एसपी ग्रामीण ऋषभ गर्ग समेत सभी डीएसपी व थाना प्रभारी भी मौजूद थे। इस दौरान अपने खोए हुए मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी। बताते चलें कि 24 दिसंबर 2022 को तत्कालीन एसएसपी प्रभात कुमार ने इसका शुभारंभ किया था। उस समय पहले चरण में गुम हुए 88 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को वापस किया गया था। जिसके तहत आज आठवें चरण में 458 गुम और चोरी हुए मोबाइल चैट बॉट के माध्यम से रिकवर हुए। जिसे एसएसपी द्वारा प्रदान किया गया। बताया जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के साकची थाना में अब तक 234 शिकायतें दर्ज हुई है। जिसमें से 46 मोबाइल बरामद किया गया है। जबकि मुसाबनी थाना में सिर्फ 4 शिकायतें की गई थी और जिसमें से तीन मोबाइल कर लिया गया है। वहीं अगर ग्रामीण थाना क्षेत्रों की बात की जाय तो गोविंदपुर थाना में 64 मामले में से 14 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए हैं। इसी तरह कमलपुर थाना में 10 शिकायते दर्ज की गई थी और जिसमें से मात्र एक मोबाइल ही बरामद किया गया है। वहीं साल 2022 से लेकर अब तक का आंकड़ा देखा जाय तो 2580 मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक धारकों को लौटा दिया गया है। अपना मोबाइल पाकर धारकों ने कहा कि वे मोबाइल मिलने की आस ही छोड़ चुके थे। मगर जब पुलिस द्वारा सूचना देकर उन्हें वापस मोबाइल लौटाया गया तो उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था। लोगों ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास काफी सराहनीय है। पुलिस के इस कार्य को वे लोग कभी नहीं भूलेंगे।

Related posts