गिरिडीह:- आगामी 4 मार्च को स्थानीय झंडा मैदान में आयोजित होने वाले झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के 52वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न पार्टियों के कई नेता अपनी-अपनी पार्टियों को छोड़कर जेएमएम की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इसी क्रम में देखा जाए तो बीजेपी के नगर मंत्री विशाल मंडल ने भी अपनी पार्टी का त्याग कर जेएमएम ज्वाइन करने की घोषणा की है।
इस बाबत उन्होंने बताया कि झारखंड और झारखण्ड वासियों का उद्धार केवल और केवल झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ही कर सकती है। यह पार्टी परिवारवाद के खिलाफ है इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारे सदर विधायक सह मंत्री झारखण्ड सरकार सोनु भैया जी हैं। मेहनत के बल पर एक आम कार्यकर्ता इस पार्टी में अपना मुकाम बना सकता है।
कहा कि उपरोक्त बातों से प्रभावित होकर मैंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है और जेएमएम के प्रति विश्वास दिखाया है और स्थापना दिवस के दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता इरशाद अहमद वारिस भैया के नेतृत्व में मैं अपने कई समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लुंगा।
कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के अभिभावक दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी, मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन जी,गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मैडम,राज्य सभा सांसद डॉ सरफराज़ अहमद साहब,सदर विधायक सह मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु भैया और जिला अध्यक्ष संजय सिंह भैया की पार्टी से जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान एवं गर्व की बात है।
52वें स्थापना दिवस के अवसर पर जेएमएम ज्वाइन करेंगे बीजेपी नगर मंत्री विशाल मंडल
