घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद, पहले कारोबारी के पास आरोपी करता था काम
जमशेदपुर : बिस्टुपुर थाना अंतर्गत सर्किट हाउस निवासी कारोबारी के एक कंपनी कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राहुल तिवारी जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड पारिख भवन का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया है। गुरुवार पुलिस ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। मौके पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर और थाना प्रभारी उमेश ठाकुर समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसएसपी ने बताया कि आरोपी राहुल तिवारी पहले भुक्तभोगी कारोबारी के पास काम करता था। घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। जिसने तकनीकी और मानवीय सूचना पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। आगे उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी राहुल तिवारी ने एक ज्वेलर्स की दुकान में काम करने वाले मजदूर से उसका मोबाइल फोन लिया था। जिससे उसने कारोबारी को धमकी दी थी। वहीं मजदूर से आरोपी ने कहा कि उसका मोबाइल रिचार्ज नहीं है और उसे जरूरी बात करनी है। जिस वजह से मजदूर ने उसे अपना मोबाइल दे दिया। वहीं धमकीभरा फोन आने के बाद कारोबारी ने थाने में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल को भी जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।