जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद बिमला लकड़ा के निर्देश पर शुक्रवार टीम ने अवैध शराब के निर्माण के विरुद्ध पोटका थाना अंतर्गत लोवाडीह गांव नदी किनारे छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने अवैध चुलाई शराब की 6 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही 210 लीटर शराब तथा 16000 किलो जावा महुआ भी जब्त किया। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही भट्टी संचालक फरार होने में सफल रहा। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।