ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे बीएसएफ जवानों का विधायक पूर्णिमा साहू ने किया अभिनंदन

 

कहा लौहनगरी के वीर सपूत की बहादुरी पर सभी को गर्व

 

जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह बागुनहातु रोड नंबर 5 निवासी बीएसएफ जवानों भाई धीरज कुमार राय और निकेश कुमार राय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भाग लेकर पूरे देश के साथ-साथ जमशेदपुर का गौरव भी बढ़ाया है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद अपने घर लौटे बीएसएफ जवान धीरज कुमार राय और छोटा भाई निकेश कुमार राय का जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार उनके आवास पहुंचकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने धीरज राय और निकेश राय को अंगवस्त्र भेंटकर, तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन कर आभार भी जताया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों जवानों के माता-पिता और उनकी धर्मपत्नी को भी अंगवस्त्र और मिठाई खिलाकर कृतज्ञता व्यक्त की। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रहे बीएसएफ जवान धीरज राय और निकेश राय ने सीमा पर बने हालातों और अभियान के अनुभव साझा किये। इस दौरान विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि पाक समर्थित आतंकवादियों ने देश की बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था। वहीं भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन कायर आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर बता दिया कि हमारे देश की बहन-बेटियों के सिंदूर की कीमत क्या होती है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिक देश की आन, बान और शान हैं। उनके साहस और पराक्रम को शब्दों में बयां करना संभव नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सम्पूर्ण देशवासियों के लिए तो गर्व का विषय है ही। यह पल और भी विशेष है जब हमारे जमशेदपुर के वीर सपूत इस अभियान का हिस्सा बने। वहीं उनके माता-पिता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे महान परिवार को नमन है, जिनकी गोद में ऐसे वीर सपूत पले-बढ़े हैं। यह पूरे जमशेदपुर के के लिए प्रेरणा और गर्व की बात है। मौके पर भाजपा नेता भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment