गिरिडीह: बिरनी प्रखंड के तुलसीटांड़ में संचालित एक क्रेशर से निकलने वाले डस्ट ने ग्रामीणों को परेशान कर रखा है। इस बाबत जानकारी देते हुए एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा कि रिहायशी इलाके में हो रहे क्रेशर संचालन से लगातार निकल रहा डस्ट हम लोगों के सामने विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न कर रखा है। कहा कि डस्ट से आस-पास की कृषि भूमि बंजर हो रही है।
रात में भी क्रेशर चलने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। क्रेशर का संचालन चहारदीवारी के अभाव में हो रहा है। इसके 100 मीटर के दायरे में घर है जहां पर रहना लोगों के लिए काफि कठिन हो गया है। लोगों ने सामूहिक रूप से कहा कि रिहायशी इलाके में इस तरह से क्रेशर का संचालन किया जाना कितना सही है इस प्रश्न का उत्तर संचालक और जिला प्रशासन को देना चाहिए।