Dhanbad: :पाठशाला एवं मंत्रा इंटरटेनमेंट द्वारा हाउसिंग कॉलोनी स्थित छोटा नागपुर भवन में जन्माष्मी उत्सव के दौरान राधा एवं कृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नारी शक्ति में शामिल डॉक्टर सुष्मिता अग्रवाल, प्रियांशी सिंह, स्वीटी कुमारी, आरती साव,कुसुम पंजा, अनु देवी एवं अनुराधा के हाथों से दीप प्रज्वलीत कर किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाल गोपाल को भोग लगाकर प्रतिभागी राधा कृष्ण रूपो को उपस्थित माताओं द्वारा आरती की गई।
प्रतिभागी बच्चों ने कृष्ण बाल रूप ,राधा रूप ,फैंसी ड्रेस, ग्रुप डांस एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया एवं प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय तृतीय को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश कुमार , शिशिर ,धर्मेंद्र अग्रहरि, इसीका खत्री ,संतोष का विशेष योग्दान रहा।