कतरास.लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल तथा झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वधान में तथा कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहयोग से आज दिनांक 16.09.23 को संस्कार ज्ञानपीठ,पियूष विहार हरिना में “बाल विवाह मुक्त भारत पर कार्यशाला” आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम संस्कार ज्ञानपीठ के डायरेक्टर मुकेश कुमार राय ने सभी अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किये।कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद जिला बाल विकास समिति के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने द्वीप प्रजवलित कर किए।कार्यक्रम में बाल अधिकार,बाल विवाह,बाल श्रम,चाइल्ड ट्रैफिकिंग,बाल यौन शौषण जैसे गंभीर मुद्दों पर बच्चो के बीच चर्चा किया गया।सभी लोग मिलकर रोकथाम का संकल्प लिए।
मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने बहुत सुंदर ढंग से चाइल्ड मैरेज,पोक्सो कानून,गुड टच–बैड टच को बच्चों के भाषा में ही समझाएं।मुख्य वक्ता बोकारो जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन शंकर रवानी ने संबोधन में बताये कि बाल विवाह बाल यौन शौषण एवं बाल तस्करी के खिलाफ देश में सख्त कानून बना है। आम जनों को ऐसे अपराध से बचने की आवश्यकता है। समाज में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर इन कुरीतियों से बचा जा सकता है।
धनबाद जिला बाल कल्याण समिति के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने अपने संबोधन में बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी और सभी को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई।मौके पर लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल के अध्यक्ष लायन सुनील कुमार सिंह,लायन बबलू मिश्रा,लायन दीपक प्रसाद,लायन लक्ष्मण रवानी,लायन बिनोद कुमार मिश्रा,लायन पिंटू यादव जबकि झारखंड ग्रामीण विकास बिनोद महतो,सुमित्रा देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।