जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना की पुलिस टीम ने चोरी के आरोप में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सिदगोड़ा बागुनहातु रोड नंबर 6 शंकर मुंडा के घर में किराएदार दिलीप कालिंदी, बागुनहातु श रोड नंबर 4 मनसा मंदिर के पास रहने वाला शिबू दास, सीतारामडेरा भालुबासा रोड नंबर 5 शीतला मंदिर के पास रहने वाला अरुण कुमार, सिदगोड़ा बागुनहातु क्रॉस रोड नंबर 5 राजकुमार कालिंदी के घर में भागीदार केशव कालिंदी, गालुडीह बोड़ा कुर्सी सालबनी विवेकानंद कॉलेज के पास रहने वाला मनोज धल उर्फ मोना, उलीडीह डिमना संकोसाई रोड नंबर 1 कालिका नगर सनातन प्रसाद के घर में भाड़ेदार विकास कर्मकार और सिदगोड़ा बागुनहातु रोड नंबर 6 डी ब्लॉक कंचन के मकान में किराएदार विक्की सिंह शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच एयर कंडीशन में से चोरी का 4 एयर कंडीशन भी बरामद किया है। जिसमें से 3 एयर कंडीशन चालू हालत में है। जबकि एक जला हुआ पाया गया है। साथ ही पुलिस ने एयर कंडीशन के पार्ट्स भी बरामद किए हैं। मामले में बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व थाना क्षेत्र से एयर कंडीशन की चोरी हुई थी और जिसके बारे में कुछ आरोपी बातचीत कर रहे थे। जिसकी सूचना पाकर पुलिस टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को धर दबोचा।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। टीम में थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई संजीत कुमार, ललित खलखो, मेघनाथ मंगल, रवि रंजन कुमार, हवलदार मनोज सिंह और गृह चालक 3777 सुनील कुमार पांडे शामिल है।