पारा शिक्षक : अमरन अनशन कार्यक्रम रांची में पाकुड़ के 340 टेट पास पारा शिक्षक प्रस्थान करेंगे

पाकुड़ : मंगलवार को रितेश रंजन कि अध्यक्षता में टेट पास सहायक अध्यापकों का एक बैठक रखा गया। बैठक शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में किया गया।पारा शिक्षक अध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा झारखंड राज्य सरकार द्वारा वादा याद दिलाया गया कि चुनाव पुर्व आपने सभी पारा शिक्षकों से वादा किऐ थे कि जेoएमoएमo कों जिताव इनकी सरकार बनते ही तीन महीने के अन्दर सभी टेट पास पारा शिक्षक को वेतनमान दुंगा। मगर 3-4 साल बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं किया गया।

इस कारण 22/08/2023 से लगातार अमरन अनशन कार्यक्रम रांची में चल रही है। इस अनशन में पाकुड़ भी अपना सहयोग करने हेतु दिनांक 22/09/2023 को रांची जाने के लिए पाकुड़ से सभी 340 टेट पास पारा शिक्षक प्रस्थान करेंगे।साथ ही साथ पाकुड़ प्रखण्ड कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें अध्यक्ष मोहम्मद अंवारुल सचिव अभिमन्यु गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष जेकेन यादव को बनाया गया। बैठक में उपस्थित जिला सचिव मो0 कलिमुददीन,आदम अली, चुन्नू साहा,विकास भगत,जाबिर,के सहीत सैकड़ों टेट पास सहायक अध्यापक उपस्थित हुए।

Related posts