टाटा स्टील इंटर जेडीसी क्रॉस कंट्री रेस हुई संपन्न, पुरुष वर्ग में आयुष सांडिल और महिला वर्ग में भावना राय मौर्य बनी विजेता

जमशेदपुर : टाटा स्टील खेल विभाग ने शुक्रवार जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर ज्वाइंट डिपार्टमेंटल काउंसिल (जेडीसी) क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ ह्यूमन रिसोर्स बिजनेस पार्टनर (एचआरबीपी) मुकेश अग्रवाल, टाटा वर्कर्स यूनियन के वाईस प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह और टाटा स्टील एडवेंचर प्रोग्राम एंड स्पोर्ट्स हेड हेमंत गुप्ता भी उपस्थित रहे। दौड़ में टाटा स्टील की 24 जेडीसी यूनिट्स ने हिस्सा लिया।

जिसमें 350 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। इस दौरान पुरुष वर्ग में एचआरएम के आयुष सांडिल विजेता बने। जबकि एचआरएम से महेश्वर सिंह मुंडा ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस से सुबोध दूसरे उपविजेता बने। इसी तरह महिला वर्ग में कोक प्लांट की भावना राज मौर्य विजेता रहीं। जबकि एचआरएम की कल्याणी बेसरा ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। एचआरएम से हिरामुनी मुर्मू दौड़ में दूसरी उपविजेता बनी।

साथ ही पुरुष टीम चैम्पियनशिप में एचआरएम को विजेता घोषित किया गया। जबकि कोक प्लांट उपविजेता और इंजीनियरिंग सर्विसेज की टीम द्वितीय उपविजेता रही। इसी तरह महिला टीम चैंपियनशिप में कोक प्लांट विजेता रही। जबकि एचआरएम की टीम को उपविजेता और हॉट स्ट्रिप मिल को द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। निष्पक्ष खेल और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम को श्याम कुमार शर्मा, श्रवण कुमार, संजीव कुमार तोमर, मिथिलेश कुमार, सुबोल चटर्जी, कौशल कुमार, सतपाल सैनी, एचएल दास, अरशद, एलएम महंत, जेकेपी सिंह और सुप्रिया कुमारी जैसे प्रसिद्ध तकनीकी अधिकारियों की विशेषज्ञता से लाभ हुआ। जिन्होंने अपनी भूमिका सराहनीय ढंग से निभाई।

Related posts