Ranchi : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा के द्वारा राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधा कृष्ण जन्म उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गीता डालमिया राष्ट्रीय संपादिका अलका सरावगी , राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष अनसूइया नेवटिया, राष्ट्रीय सह सचिव रेखा अग्रवाल के द्वारा गणेश जी की आराधना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा के सदस्यों द्वारा गए भजनों मे मैया यशोदा तेरा कन्हैया- प्रीशि सरावगी, माधवी नारसरिया राधे कृष्ण की ज्योति अलौकिक-ललिता नर्सरिया मंजू लोहिया एक राधा एक मीरा– रीता केडिया, बबीता नारसरिया, सीमा टांटिया, किरण अग्रवाल
अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम– प्रीति अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, प्रीति केडिया, नेहा तुलस्यान आज हरी आये विदुर घर पावना- रीता केड़िया, बबीता नारसरिया, प्रीति केडिया।
अपने सुमधुर भजनों से अन्नू पोद्दार ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी एवं सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रमों की कोरियोग्राफी जिज्ञासा नारसरिया ने की जया विजावत द्वारा तैयार राधा एवं कृष्ण के जीवन से जुड़ी प्रश्नोत्तरी में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मंच संचालन का कार्यभार अलका सरावगी ने संभाला।बबीता नारसरिया, सीमा टांटिया , सुषमा पोद्दार ने सुंदर सजावट की। कार्यक्रम में सहयोग राशि विनीता टांटिया, शशि डागा , पूनम टेकरीवाल , जिज्ञासा नारसरिया की ओर से दी गई। सभी बड़ों द्वारा विनीता टांटिया जी के पोते का लाड़ – चाव किया गया और उसे आशीर्वाद दिया गया। राधा कृष्ण, लड्डू गोपाल को केक और मिठाई का भोग लगाकर आरती की गई सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद उठाया। बबीता गोयल के द्वारा आगामी राधाकृष्णन जन्मोत्सव की बुकिंग करवाने से उत्सव का आनंद और बढ़ गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बहनों का भरपूर सहयोग रहा सबके सहयोग और उपस्थिति से ही कोई भी कार्यक्रम सफल होता है।