झुमरी तिलैया : विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि सिंदरी में संपन्न हुआ उसमें कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया के भैया बहनों का प्रदर्शन शानदार रहा है। विद्यालय को कुल 14 पदक मिले जिसमे एक स्वर्ण, पांच रजत और आठ कांस्य पदक हाथ लगे हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले भैया बहन क्षेत्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कक्षा दशम के भैया सुजीत कुमार ने विद्यालय के लिए स्वर्ण पदक जीता है। यह सारी प्रतियोगिताएं एथलेटिक्स की थी जिसमें दौड़, ऊंची कूद, भाला फेंक, हैमर थ्रो इत्यादि में विद्यालय को पुरस्कार मिले हैं। इधर भारत विकास परिषद के द्वारा आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में संस्कृत गायन में कैलाश राय की बहनों को प्रथम स्थान वही हिंदी गीत गायन में इन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।
सभी सफल प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा की भैया बहन अपने लगन और परिश्रम के बल पर आगे बढ़ रहे हैं और क्षेत्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का कमाल दिखाएंगे। इस कार्यक्रम मैं भैया बहनों को तैयारी विद्यालय के खेल शिक्षक धीरज कुमार पांडे के द्वारा कराया गया था। भैया बहनों के इस सफलता पर प्रबंधकारिणी समिति के पदाधिकारी ने भी भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा है कि यह भैया वहां आगे भी सफलता प्राप्त करेंगे।
इस मौके पर विद्यालय के आचार्य मनोज कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, रामानुज पांडेय, नीरज सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, विजय मिश्रा, धीरेंद्र कुमार सिंह, टिंकू कुमार, उमाशंकर कुमार, संजय महतो, दीपक कुमार विश्वकर्मा, पवन शर्मा, मुन्ना सिंह, चंद्रशेखर कुमार, कुमार मुरलीधर, प्रभात सौरव, प्रणव प्रभास, अर्चना सिन्हा, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद, अनिता कुमारी, रिमझिम कुमारी, चंद्र कावेरी निहाल, मोनिका कुमारी आदि ने भी उपस्थित थे।