क्लब ने स्कूली बच्चों के बीच भी बांटे शैक्षणिक सामग्री
झुमरी तिलैया : इनरव्हील क्लब ने शहर के तिलैया बस्ती स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय तिलैया बस्ती स्कूल में बच्चों के बीच सामग्री का वितरण किया। क्लब की सदस्यों ने पहले विद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया एवं वहां की आवश्यकताओं को समझा। शिक्षक अमित कुमार के द्वारा बच्चों के द्वारा की गई गतिविधि एवं प्रोजेक्ट आदि को दिखाया साथ ही विद्यालय के लिए आवश्यक कार्यों में सहयोग करने की बात कही।
विद्यालय में बच्चों की गतिविधि देख क्लब की सदस्य काफी प्रभावित हुई। स्लम क्षेत्र में अवस्थित सरकारी विद्यालय के बच्चों के बीच सदस्यों ने कॉपी, कलम, चॉकलेट एवं इनर व्हील के थैले बांटे गए। शैक्षणिक सामग्री मिलने पर बच्चे काफी खुश हुए। क्लब की अध्यक्ष आशा गुप्ता ने कहा बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें शैक्षणिक सामग्री दी गई है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए क्लब अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिलवाने का कार्य करेगी, ताकि यहां के पिछड़े बच्चे शिक्षकों के मार्गदर्शन में सर्वांगीण विकास कर सके। इसके पश्चात क्लब की सदस्यों ने बारिश के पानी से बचाव के लिए तिलैया बस्ती गांव के अंदर कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है की बारिश में पानी को उबालकर ठंडा करने के पश्चात छान कर ही पिए ताकि किसी प्रकार की बीमारी ना हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब की पूर्व अध्यक्ष के मंजू कंधवे, सचिव कंचन भदानी, संध्या सेठ के अलावा शिक्षिका वीणा कुमारी आदि उपस्थित रही।