जमशेदपुर : बीते दिनों एमजीएम थाना अंतर्गत भिलाई पहाड़ी में ट्रेलर चालक शंकर सिंह के साथ मारपीट कर चार अपराधियों ने 10 हजार रुपए और घड़ी की लूटपाट की थी। जिसपर मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने जुगसलाई में छापेमारी कर घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिसमें जुगसलाई हिलव्यू कालोनी निवासी मो. आदिल, सूरती चौक निवासी राज मंडल, ईदगाह मैदान निवासी दाउद खान और गौरीशंकर रोड का रहने वाला मो. इमरान शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चालक के पास से लूटा हुआ नगद 2705 रुपए, एक कलाई घड़ी, घटना में प्रयुक्त दो स्कूटी और तीन मोबाइल भी बरामद किया है।
मामले में एमजीएम थाना प्रभारी राजू ने बताया कि 24 सितंबर की रात्रि एक बजे भिलाई पहाड़ी के वीरिक कारगो मूवर्स कंपनी के पास दो स्कूटी सवार अपराधियों ने ट्रेलर चालक शंकर सिंह से रुपए और घड़ी की लूटपाट कर ली थी। इसी मामले में चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल सभी को जेल भेज दिया गया है।