जमशेदपुर : शहर के युवाओं पर ब्राउन शुगर का नशा इस तरह हावी हो चुका है कि वे इसकी जरूरत को पूरा करने के लिए अपराध करने से भी नहीं चुक रहे हैं। हालांकि पुलिस नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान भी चल रही है। जिसके तहत उन्हें सफलता भी मिल रही है। बावजूद इसके शहर में नशा का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इसको लेकर आपराधिक घटनाएं भी घट रही है और जिसमें कुछ की जान भी चली गई है। ऐसा ही एक मामला बीते 27 सितंबर की रात्रि लगभग 12 बजे सोनारी थाना अंतर्गत जनता बस्ती के पास घटा था।
जिसमें आरोपी सोनारी परदेसी पाड़ा बी ब्लॉक निवासी हरप्रीत सिंह ने ओला चालक को उस्तरा मारकर मोबाइल, पर्स जिसमें नगद 1600 रुपए के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज थे, और मारुति अल्टो कर संख्या जेएच 05 बीभी – 7594 लूट ली थी। वहीं घटना के बाद घायल चालक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था। जहां इलाज कराने के बाद चालक 28 सितंबर की सुबह लगभग 5 बजे घटना की शिकायत करने थाने पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने चालक की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 के बीच महज 4 घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोनारी क्रिश्चियन बस्ती मैदान से लूटा हुआ कार, ओप्पो कंपनी का मोबाइल, एक काले रंग का पर्स जिसमें भुक्तभोगी के दस्तावेज व नगद 140 रुपए थे, घटना में प्रयुक्त उस्तरा और एक रियलमी कंपनी का मोबाइल भी बरामद किया। मामले का खुलासा शुक्रवार पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण सह प्रभारी एसपी सिटी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों के समक्ष किया।
इस दौरान डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता और सोनारी थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत भी मौजूद थे। वार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना की रात्रि लगभग 11 बजे आरोपी हरप्रीत सिंह ने ओला बुक कर बिस्टुपुर रीगल गोलचक्कर के पास पिकअप के लिए बुलाया। जहां से वह ओला पर सवार होकर सोनारी एरोड्रम के पास पहुंचा। वहां से उसने ओला चालक को जनता बस्ती तक छोड़ने का आग्रह किया। जनता बस्ती पहुंचने के बाद पीछे बैठे आरोपी हरप्रीत सिंह ने चालक को रुपए देकर भाड़ा काटने के लिए कहा। अभी चालक उसे खुदरे पैसे लौटाने के लिए गिन ही रहा था कि उसने पीछे से चालक की गर्दन पर उस्तरा से हमला कर दिया। इस दौरान चालक ने बीच बचाव भी किया।
जिसमें उसके हाथों की उंगलियां भी कट गई। जिसके बाद आरोपी कार लेकर वहां से फरार हो गया। इस घटना में पुलिस टेक्निकल सेल की भूमिका अहम रही। जिसके माध्यम से आरोपी को 4 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया। आगे उन्होंने कहा कि आरोपी नशा करने का आदी है। जिसको लेकर पश्चिम बंगाल आसनसोल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में चार माह तक उसका इलाज भी हुआ था। जहां से इलाज कराकर तीन माह पहले वह वापस घर आया। आरोपी का परिवार काफी सभ्य है। यहां आने के बाद एक सप्ताह तक वह बिल्कुल ठीक रहा।
जिसके बाद वह पुनः नशे की चपेट में आ गया। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी हरप्रीत सिंह जुगसलाई मुस्लिम मोहल्ला से ब्राउन शुगर की खरीदारी कर अकेले ही इसका सेवन करता था। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। टीम में थाना प्रभारी के अलावा एसआई पंकज कुमार सिंह, रविंद्र राहुल साई और गौतम कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थी।