बुडमू : बुडमू भारी बारिश होने के कारण उमेदंडा पंचायत के नगरु गांव का वाहिद अंसारी और महेश मुंडा का खपरैल मकान गिर गया मकान गिरने से वहा बैठी महेश मुंडा की पत्नी बाल बाल बची उन्हें हल्की चोट आया है.
वही मुख्य सड़क से नगरू इचापिडी बड़का मुरु को जोड़ने वाला रोड पर नगरू के पास बना पुलिया छतिग्रस्त हो गया अगर इसे समय रहते ठीक नहीं किया गया तो इसको जोड़ने वाला कई गांव का संपर्क टूट जायेगा ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रतिनिधि को देकर जल्द से जल्द मरम्त करने की मांग की है.