जमशेदपुर : बीते 19 सितंबर से बाला गणपति विलास कमिटी द्वारा आयोजित कदमा गणेश मेला का समापन 19 दिनों बाद बुधवार को हुआ। इस दौरान धूमधाम से गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। जिसमें डीजे की धुन पर सैकड़ो की संख्या में युवा थिरकते हुए नजर आए। वहीं विसर्जन में मनमोहक झांकियां भी बनी हुई थी। जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उम्र पड़े।
पूजा कमिटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था। गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस कदमा रंकिनी मंदिर से शुरू हुई। जिसके बाद मेन रोड की तरफ से कदमा थाना होते हुए टीएमएच, बिष्टुपुर गोलचक्कर, मेन रोड होकर आउटर सर्किल रोड स्थित बेली बोधन वाला घाट पर जुलूस का समापन हुआ। वहीं पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तनाती भी की गई थी। साथ ही पूजा कमिटी के मेंबर भी जुलूस के साथ भीड़ को सावधानी पूर्वक आगे करने में जुटी हुई थी। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष के साथ साथ सभी सदस्य भी मौजूद थे।