विहिप-बजरंगदल की टीम बजरंगदल शौर्य जागरण धर्मसभा भाग लेने रांची हुई रवाना

जमशेदपुर : बजरंगदल शौर्य जागरण धर्मसभा रांची जगन्नाथ मैदान मे भाग लेने शहर से विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ता रविवार को रवाना हुए। इस दौरान जमशेदपुर महानगर जिला मंत्री चंद्रिका भगत व जिला समिति मनीष सिंह, भोला लोहार, अनिरुद्ध गिरि, उत्तम कुमार दास, चंदन दास, कुंती भारती, बबली, सोनम, गोपी राव, सौरव घोष के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में पुरुष व महिला बसों और कारों से रांची पहुंचे। साथ ही कदमा सोनारी, साकची, गोलमुरी, टेल्को, बारीडीह, मानगो समेत अन्य प्रखंड के कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

Related posts