जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत उरांव बस्ती में रविवार देशी पिस्टल लेकर घूम रहे सीतारामडेरा सिंधी कॉलोनी निवासी युवक मोनी महंती को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने चली गई। जहां से उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में बताया जा रहा है कि युवक अपने दो साथियों के साथ शनिवार की देर रात्रि लगभग 11.30 बजे उरांव बस्ती की सड़क पर पिस्टल लेकर खड़ा था। जिसकी जानकारी मिलने पर बस्ती वासियों ने उसे पकड़ लिया।
मगर उसके दो साथी भागने में सफल रहे। इस दौरान पकड़ाए युवक की लोगों ने जमकर पिटाई भी कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घटना में उसके सर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी संबंधित थाने को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। सूत्रों से पता चला है कि आरोपी युवक हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है और किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की कोशिश में था। जबकि मामले में थाना प्रभारी भूषण कुमार ने बताया कि युवक के पास से पिस्टल के अलावा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
साथ ही युवक ने उरांव बस्ती में फायरिंग भी की थी। वहीं युवक की बहन ने बताया कि उसके भाई का सीतारामडेरा में शराब बिक्रेता के यहां पैसा बकाया था और वह पैसा मांगने गया। मगर वहां युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। जिससे उसके सर पर गंभीर चोट आई। फिर पुलिस बुलाकर उसे सौंप दिया। पुलिस बता रही है कि उसके पास से अवैध हथियार बरामद हुआ है। वह पानी सप्लाई का काम भी करता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।